पीओके पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है, उसे आतंकवादी चला रहे हैं: सेना प्रमुख रावत

 


पीओके पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है, उसे आतंकवादी चला रहे हैं: सेना प्रमुख रावत



सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। बिपिन रावत ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा कि पीओके पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। पीओके को पाकिस्तान नियंत्रित नहीं करता बल्कि उसे आतंकवादी चला रहे हैं। 


 

जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं तो वह पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य होता है जिसमें पीओके और गिलगित-बाल्तिस्तान भी शामिल होता है। इस कारण पीओके और बाल्तिस्तान एक कब्जे वाला क्षेत्र बन गया है। इस क्षेत्र को पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध तरीके से हथिया लिया है।



गिलगित-बाल्तिस्तान तथा पीओके कब्जाए गए क्षेत्र हैं। अनुच्छेद 370 अस्थायी था। जब इसमें पहले संशोधन किए गए थे तब पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति नहीं जताई थी। कश्मीर में हम जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसे बाधित करने की कोशिशें की जा रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों के लिए दुनिया की बेहतरीन सिग सॉर राइफल को अमेरिका से आयात किया जाएगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह हमारे सैनिकों को साल के अंत तक मिल जाएगी।