आज से शुरू होगी नोएडा-मुरादाबाद के बीच सीधी बस सेवा
यूपी रोडवेज ग्रेटर नोएडा डिपो से रविवार को नोएडा-मुरादाबाद के बीच सीधी बस सेवा शुरू करेगा। अभी तक आनंद विहार से मुरादाबाद बस जा रही थी। 169 किलोमीटर लंबे रूट का किराया 193 रुपये होगा जबकि कुल 25 स्टॉपेज होंगे। नोएडा-मुरादाबाद रूट से ग्रेनो वेस्ट को भी जोड़ा गया है। बस किसान चौक से होकर गाजियाबाद के लाल कुआं पहुंचेगी।
ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम लव कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से स्थानीय लोगों ने मुरादाबाद के लिए सीधी बस सेवा शुरू कराने की मांग की थी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की जो बस चलती है, वह आनंद विहार से चलती है, लेकिन रविवार को मुरादाबाद के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी।
फिलहाल, एक बस के साथ रूट का संचालन होगा। यह रूट नोएडा से शुरू होगा। दोपहर तीन बजे बस ग्रेटर नोएडा से नोएडा डिपो में पहुंचेगी। नोएडा डिपो से दोपहर 3:30 बजे बस मुरादाबाद के लिए निकलेगी। रात नौ बजे बस मुरादाबाद पहुंच जाएगी। अगले दिन सुबह 6:10 बजे बस मुरादाबाद से नोएडा के लिए निकलेगी। दोपहर 12:15 बजे बस नोएडा पहुंचेगी।
यह होगा मुरादाबाद रूट
बस नोएडा डिपो से चलेगी। उसके बाद होशियारपुर, गौड़ सिटी, तिगरी, विजय नगर, लालकुंआ, डासना, मसूरी होकर पिलखुआ पहुंचेगी। वहां से हापुड़, सिंभावली, बृजघाट, गजरौला जोया समेत अन्य स्टॉपेज पर रुककर बस मुरादाबाद पहुंचेगी। नोएडा और मुरादाबाद के बीच कुल 25 स्टॉपेज होंगे।
नोएडा डिपो से दोपहर तीन बजे रूट शुरू होगा। दो बजे बस ग्रेनो डिपो से चलेगी और परी चौक होकर नोएडा पहुंचेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो बसों की संख्या में भी इजाफा होगा।