निर्भया के माता-पिता की राष्ट्रपति से गुहार, दोषी विनय की याचिका न करें स्वीकार

 


निर्भया के माता-पिता की राष्ट्रपति से गुहार, दोषी विनय की याचिका न करें स्वीकार


निर्भया के माता-पिता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर सामूहिक दुष्कर्म के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की दया याचिका स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि यह बेहद खतरनाक है। ऐसे दरिंदों को समाज में खुला नहीं छोड़ा जा सकता।


 

निर्भया के पिता का कहना है कि बेटी से दरिंदगी करने वाले विनय शर्मा ने अपना जीवन बचाने के लिए राष्ट्रपति से दया की गुहार लगाई है। इसीलिए उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर विनय शर्मा की याचिका स्वीकार न करने का आग्रह किया है। 

उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति उनकी मांग को स्वीकार करते हुए विनय की दया याचिका खारिज कर देंगे। निर्भया के पिता का कहना है कि राष्ट्रपति को पत्र में लिखा है कि यह दया याचिका मौत की सजा से बचने और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए जान-बूझकर किया गया प्रयास है। 

बता दें कि विनय की दया याचिका केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजी है। इससे पहले, दिल्ली सरकार के सामने दया याचिका लगाई गई थी। इसे खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी थी।